" alt="" aria-hidden="true" />
मंगलमय परिवार ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में श्रद्धेय विजय कौशल जी महाराज की राम कथा जो कि 30 नवम्बर से लेकर 8 दिसम्बर 2019 तक अल्फा 2 ग्रीन बेल्ट डेल्टा 1 की तरफ होनी है की तैयारी अन्तिम चरण में है, कानूनी प्रकरण से लेकर अथॉरिटी नियमावली तक की लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है I इसी बीच कई बैठकों का दौर चला I समाज से कई वरिष्ठ व प्रभावशाली व्यक्तियों का मार्गदर्शन व सानिध्य मिला, हर समाज से हर क्षेत्र से लोगों का मंगलमय परिवार के साथ जुडाव व उत्साह देखने को मिला I हिन्दू समाज से जुड़े अनेक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है I मंगलमय परिवार ग्रेटर नोएडा की टीम के द्वारा की गई मेहनत और लगन का नतीजा है कि हम इस कार्यक्रम की भव्यता व दिव्यता की तरफ सफतापूर्वक बढ़ रहे है I मंगलमय परिवार ग्रेटर नोएडा के संस्थापक उमेश बंसल जी ने सभी ग्रेटर नोएडा वासियों से आह्वान किया है सभी लोग भारी संख्या में अपनी उपस्थिति की सहभागिता दे व श्रद्धेय विजय कौशल जी के मुखारविन्दु से रामकथा स्वरूपी अमृतवर्षा का रस्वास्वादन करते हुए लाभ उठायें तथा हमारे पूज्य स्वामी विजय कौशल जी महाराज जी को भी लगना चाहिए कि ग्रेटर नोएडा में भक्तो का शैलाब रहता है I इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग से सहयोग की अपील की I 17 नवम्बर को कथा स्थल पर भूमि पूजन का आयोजन होगा I 30 नवम्बर को भव्य कलश यात्रा निकलेगी अभी भी उसका रजिस्ट्रेशन चल रहा है इच्छुक महिलाएं मंगलमय परिवार के नजदीकी सदस्य से संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करवा सकती है Iकथा कार्यक्रम संयोजक कुलदीप शर्मा जी है I
विजय कौशल जी महाराज की रामकथा का कार्यक्रम की तैयारी अन्तिम चरण में,17 नवम्बर को भूमिपूजन होगा
विजय कौशल जी महाराज की रामकथा का कार्यक्रम की तैयारी अन्तिम चरण में,17 नवम्बर को भूमिपूजन होग।